|

CBSE Board क्या है 10th and 12th CBSE Board Exam 2023

हमने CBSE Board का नाम कहीं न कहीं तो जरूर सुना ही होगा। Central Board of Secondary Education अर्थात सीबीएसई के द्वारा आयोजित कराई जानें वाली परीक्षा में साल भर में लाखों की संख्या में विद्यार्थी पेपर देते हैं। CBSE भारत में होने वाले बोर्डो में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रखता है आइये जानते है क्या है CBSE

cbse board द्वारा 10th और 12th की परीक्षा

क्या है CBSE Board

Central Board of Secondary Education अर्थात सीबीएसई भारत का एक बोर्ड है जिसके माध्यम से भारत में होने वाली स्कूली परीक्षाएं को संपन्न कराया जाता है यह बोर्ड भारत सरकार(Government of India) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

बोर्ड का नामCentral Board of Secondary Education (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)
स्थापना03 नवंबर 1962
कार्यालयNew Delhi, India

इसे भी जानें –

भारत का सीबीएसई बोर्ड बहुत ही अच्छा बोर्ड है क्योंकि यह बोर्ड सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाया जाता है तो इसमें राज्य का कोई भी हस्तछेप नहीं होता है। यह बोर्ड अपने आप में ही स्वतंत्र होता है आज भारत के लगभग सभी राज्यों में इस बोर्ड से बच्चे पढ़ रहे हैं।

यह बोर्ड में पढाई बहुत ही अच्छी है जिससे बचे आगे जाकर बहुत ही जानकर होते हैं। इस बोर्ड की स्थापना भले ही बहुत पहले हुई थी पर तब से आज तक इस बोर्ड को लोग अच्छे से चलते आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है इस बोर्ड की यह समय का पवंद है।

अर्थात जो भी परीक्षा कराई जाती हैं या ली जाती हैं वह अपने समय अनुसार ही चलती है न ही आगे न ही पीछे चलती है इसके साथ साथ इसकी परीक्षाओ का परिणाम भी समय पर आता है।

CBSE Board का इतिहास

भारत में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में “बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एण्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन” नाम से पहला बोर्ड सन् 1921 में बनाया गया था जो की राजपुताना के अधिकार क्षेत्र में था। बाद में सन् 1929 में भारत सरकार के द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड की गयी जिसमे अजमेर, मेरवाड़ा, मध्य भारत और ग्वालियर तथा भोपाल शामिल थे। भारत की स्वतंत्रता के पश्चात सन् 1962 में इस बोर्ड का पुर्गठन किया गया जिसका नाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रखा गया।

CBSE सभी केंद्रीय विद्यालय तथा सभी जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा को कराता है तथा इसके अंतरगर्त बहुत सारे प्राइवेट स्कूल भी है जो की Central Board of Secondary Education अर्थात सीबीएसई के द्वारा मान्यता प्राप्त कर सखी है।

CBSE Board की परीक्षा

CBSE Board मुख्यतः दसवीं बारहवीं की परीक्षा को कराता है जो की हर साल मार्च के माह में आयोजित की जाती हैं।

  • Class 10 (दसवीं)
  • Class 12 (बारहवीं)

CBSE Board की परीक्षा का रिजल्ट

CBSE Board की परीक्षा अपना रिजल्ट प्रतिशत रूप में न होकर ग्रेडिंग रूप में होता है इसमें 9 प्रकार के ग्रेड होते हैं।

  1. A1
  2. A2
  3. B1
  4. B2
  5. C1
  6. C2
  7. D1
  8. D2
  9. E

CBSE Board के Regional office कहाँ हैं?

Regional officeState and Area coverd
AjmerRajasthan & Gujarat
BengaluruKarnataka
BhopalMadhya Pradesh
BhubaneswarWest Bengal, Odisha, Chhattisgarh
ChandigarhU.T. of Chandigarh, Punjab, J&K, U.T. of Ladakh
ChennaiAndhra Pradesh, Tamil Nadu, Telangana, Puducherry and Andaman & Nicobar Islands
DehradunUttarakhand and Districts of Uttar Pradesh – Badaun, Bijnour, J.P.Nagar/ Amroha, Moradabad, Muzaffarnagar, Rampur, Saharanpur and Sambhal
Delhi EastEast Delhi, South East Delhi, South Delhi, South West Delhi, New Delhi, Shahdara and Foreign Schools
Delhi WestWest Delhi, North West Delhi, North Delhi, North East Delhi and Central Delhi
GuwahatiAssam, Nagaland, Manipur, Meghalaya, Tripura, Sikkim, Arunachal Pradesh, Mizoram
NoidaAgra, Aligarh, Baghpat, Bareilly, Bulandshahar, Etah, Firojabad, Gautam Budh Nagar, Ghaziabad, Hapur, Hathras, Kasganj / Kashi Ram Nagar, Mainpuri, Mathura, Meerut, Pilibhit, Shahjahanpur and Shamli
PanchkulaHaryana,U.T.of Chandigarh, Punjab, J&K, Himachal Pradesh
PatnaBihar, Jharkhand
Prayagraj (Allahabad)Ambedkar Nagar, Amethi, Auraiya, Ayodhya, Azamgarh, Bahraich, Ballia, Balrampur, Banda, Barabanki, Basti, Bhadohi, Chandauli, Chitrkoot, Deoria, Etawah, Farukkhabad, Fatehpur, Ghazipur, Gonda, Gorakhpur, Hamirpur, Hardoi, Jalaun, Jaunpur, Jhanshi, Kannauj, Kanpur Dehat, Kanpur Nagar, Kaushambi, Kushi Nagar, Lakhimpur Kheri, Lalitpur, Lucknow, Maharajganj, Mahoba, Mau, Mirjapur, Pratapgarh, Prayagraj, RaiBareilly, Sant Kabir Nagar, Shrabasti, Siddharth Nagar, Sitapur, Sonbhadra, Sultanpur, Unnao and Varanasi
PuneMaharashtra, Goa, Daman & Diu, Dadra & Nagar Haveli
ThiruvananthapuramKerala & Lakshadweep

CBSE Board से जुड़े कुछ सवाल जवाब

सीबीएसई का गठन कब हुआ था?

सन् 1929 में सीबीएसई का गठन किया गया।

सीबीएसई बोर्ड और एमपी बोर्ड में क्या अंतर है?

सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार के द्वारा बनाया गया एक केंद्रीय बोर्ड है जबकि एमपी बोर्ड मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बनाया गया बोर्ड है।

सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड में क्या अंतर है?

सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार के द्वारा बनाया गया एक केंद्रीय बोर्ड है जबकि यूपी बोर्ड उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा बनाया गया बोर्ड है।

सीबीएसई बोर्ड का पुनर्गठन कब हुआ था।

1962 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड का पुनर्गठन करके इसका नाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किया गया।

CBSE का मध्यप्रदेश में Regional office कहाँ हैं?

भोपाल में (Bhopal)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *