2023 MPPSC की तैयारी कैसे करें? | Exam preparation, Books, Time?

MPPSC 2023 मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा है MPPSC की तैयारी करके आप Naib Tehsildar, Assistant Commissioner, Deputy collector, DSP आदि बन सकते हैं। इस तैयारी को करने के लिए बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है पर आप इसकी तैयारी मेंहनत और लगन से करते हैं तो आप MPPSC का पेपर निकाल सकते हैं।

MPPSC की तैयारी कैसे करें?

  • MPPSC का सिलेबस को खोजे
  • MPPSC की अध्यन सामग्री खोजे
  • MPPSC की Book को पढ़े
  • रोज Newspaper पढ़े
  • अध्यन के लिए कोचिंग जाये
  • ऑनलाइन क्लास लें
  • Notes बनाये
  • पुराने वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें
  • Test Series को हल करें
MPPSC की तैयारी कैसे करें

MPPSC का सिलेबस को खोजे

MPPSC की तैयारी के लिए इसका सिलेबस जानना बहुत जरूरी होता है इसलिए सिलेबस को सबसे पहले खोजना चाहिए MPPSC का सिलेबस को खोजने के लिए आपको MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा वहाँ से आप MPPSC Exam नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके MPPSC का सिलेबस निकल सकते हैं। सिलेबस निकालने के बाद उस सिलेबस के अनुसार आप अपने एग्जाम के लिए आसानी से अध्ययन सामग्री को खोज सकते हैं।

MPPSC की अध्यन सामग्री खोजे

MPPSC के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप सिलेबस के अनुसार MPPSC की आसानी से अध्यन सामग्री खोज सकते हैं आप अपने सिलेबस के दिए हुए सब्जेक्ट को जाने और सब्जेक्ट के अनुसार अलग-अलग प्रकार की अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करना चालू कर दें ताकि आप जब तैयारी करना स्टार्ट करें तो आपके पास अध्ययन सामग्री पूर्ण रूप से हो। आप अपने सिलेबस के subject के अनुसार किताबों या ऑनलाइन पढ़कर अपने नोट्स भी बना सकते हैं। 

MPPSC की Book को पढ़े

एमपीपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए एमपीपीएससी से जुड़ी एग्जाम की बुक्स जैसे एनसीआरटी, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, विज्ञान एवं तकनीक दर्शनशास्त्र मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, सामान्य हिंदी एवं व्याकरण निबंध लेखन से जुड़ी सभी पुस्तकों को हमें खरीदना चाहिए और इनका लगातार रूप से अध्ययन करना चाहिए।

रोज Newspaper पढ़े

एमपीपीएससी के लिए करंट अफेयर (current affairs) एक महत्वपूर्ण कड़ी है क्योंकि हर बार ज्यादातर सवाल नई टॉपिक, नई घटना के बारे में होते हैं इसलिए एमपीपीएससी की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है न्यूज़पेपर पढ़ना। एमपीपीएससी में करंट अफेयर का बहुत ज्यादा वेटेज होता है मतलब पीएससी में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न करंट के होते हैं और करंट का नॉलेज के लिए हमें लगातार रूप से न्यूज़पेपर को पढ़ना चाहिए ताकि हमारा करंट मजबूत रहे और हम आसानी से उसका उत्तर देख सकें।

अध्यन के लिए कोचिंग जाये

पीएससी की तैयारी के लिए आप किसी कोचिंग को भी ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि कोचिंग में हमें स्टडी का सही तरीका बताया जाता है। कोचिंग में किसी भी टॉपिक के बारे में विस्तार रूप से समझा दिया जाता है जिससे वह हमें लंबे टाइम तक याद रहता है और हमारा फोकस सिर्फ अपने एग्जाम के ऊपर रहता है। हालांकि कोचिंग जाना जरूरी नहीं है घर पर भी रहकर एमपीपीएससी की तैयारी की जा सकती है पर आपको उसको अपनी मेहनत और लगन के साथ करना पड़ेगा।

ऑनलाइन क्लास लें

आज के समय डिजिटल होता जा रहा है जिससे लोग पैसे से लेकर हर चीज ऑनलाइन कर रहे है इसलिए एमपीपीएससी की तैयारी के लिए कोई भी अच्छा ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं और ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकते हैं वह भी घर बैठे आज के समय में कोरोना महामारी का ज्यादा का खतरा रहता है जिसके कारण आप किसी भी Course को ऑनलाइन लेकर घर में रहकर पढ़ाई कर सकते हैं 

Notes बनाये

MPPSC की तैयारी करते समय नोट्स को बनाना बहुत जरुरी होता है क्योंकि जब हम एमपीपीएससी की तैयारी करते हैं तो हमें बहुत सारी बुकों को रिफरेंस में लेकर स्टडी करनी होती है इस स्टडी का नोट्स बना लेंगे तो हमें एग्जाम के टाइम उसका अध्ययन करने में आसानी होगी इसीलिए जरूरी है आप जिस भी टॉपिक के बारे में पढ़ें उसके नोट्स जरूर करें।

पुराने वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें

एमपीपीएससी की तैयारी के लिए जरूरी है पुराने वर्षों के हुए एग्जाम के प्रश्न पत्रों को हल करें आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्न पत्रों को लगाकर एमपीपीएससी के क्वेश्चन पेपर का प्रारूप जान सकते हैं और यह अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह के प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं ताकि आने वाले पेपर की तैयारी अच्छी तरह से की जा सके। 

Test Series को हल करें

एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी हो जाने के बाद यह बहुत जरूरी है कि आप नए पैटर्न के अनुसार कुछ प्रश्नों को हल करें। आप टेस्ट सीरीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं या कुछ वेबसाइटों में यह टेस्ट सीरीज फ्री में प्रोवाइड की जाती है उन्हें आप जरूर लगाएं टेस्ट सीरीज लगाने के बाद जो भी आपको प्रश्नों में दिक्कत हो उस तरह के टॉपिक का जरूर अध्ययन करें।

इसे भी पढ़े – MP Patwari Recruitment(मध्य प्रदेश पटवारी) परीक्षा 2023 Exam Date, Eligibility, Syllabus

MPPSC Exam Paper

MPPSC की परीक्षा में तीन चरण होते हैं प्रथम चरण में दो Paper होते हैं जो Objective होते हैं और द्वितीय चरण में 6 पेपर होते हैं जोकि लिखित होते हैं।

प्रथम चरण

प्रथम चरण में दो पेपर होते हैं जिसमें पहला प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन और द्वितीय प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण होता है। यह प्रश्न पत्र 2 घण्टे का होता है और प्रत्येक 200 अंक का होता है।

प्रश्न पत्रविषयसमयअंक
1सामान्य अध्यन2 घण्टे200
2सामान्य अभिरुचि परीक्षण2 घण्टे200

द्वितीय चरण

द्वितीय चरण में 6 पेपर होते है जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, विज्ञान एवं तकनीक दर्शनशास्त्र मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, सामान्य हिंदी एवं व्याकरण निबंध लेखन होता है। जो की टोटल 1400 नंबर का होता है। MPPSC के 6 पेपर, समय और अंक इस प्रकार हैं –

प्रश्न पत्रविषयसमयअंक
1सामान्य अध्यन 1  -इतिहास, भूगोल3 घण्टे300
2सामान्य अध्यन राजनीति, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र 3 घण्टे300
3सामान्य अध्यन विज्ञान एवं तकनीक3 घण्टे300
4सामान्य अध्यन दर्शनशास्त्र मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन3 घण्टे200
5सामान्य हिंदी एवं व्याकरण3 घण्टे200
6निबंध लेखन2 घण्टे100

तृतीय चरण

एमपीपीएससी के तृतीय चरण में इंटरव्यू होता है जोकि 175 अंक का होता है  तृतीय चरण एमपीपीएससी का सबसे लास्ट का चरण होता है।

Interview – 175 अंक

 इस प्रकार एमपीपीएससी  के पेपर तथा इंटरव्यू  को मिलाकर टोटल 1575  अंक का हो जाता है। 

Total अंक – 1575

इसे भी पढ़ें – MP Police Constable की तैयारी कैसे करें 2023 में

Conclusion

एमपीपीएससी बड़ी परीक्षाओं में से एक है इसीलिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए हमें पूरी मेहनत लगन और अच्छी निष्ठा से करना चाहिए और ध्यान रहे कि आपका फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर हो। यदि आप अच्छी मेहनत करेंगे इस एग्जाम की तैयारी आसानी से निकाल सकते हैं।

यह जरूरी नहीं होता है की हम तैयारी करने के लिए कहीं बाहर जाएं या ऑनलाइन क्लास ले या किसी कोचिंग को ज्वाइन करें यह आप पर निर्भर करता है कि आप एग्जाम को किस तरह गंभीरता से ले रहे हैं।

इस ब्लॉग में  मेरे द्वारा यह बताया गया है कि एमपीपीएससी की तैयारी कैसे करें यह जरूरी नहीं कि आप इसी अनुसार अपनी तैयारी करें आप अपने अनुसार नया तरीका भी प्लान करके एमपीपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *