MPESB ने जारी किया PAT Exam 2023 का Notification ऐसे करें आवेदन

MPESB ने PAT Exam – Pre Agriculture Test 2023 का हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी छात्र PAT Test में बैठना चाहते हैं तो वह PAT का फॉर्म भरकर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं आइये जानते हैं PAT प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट 2023 के बारे में

PAT Exam के आवेदन को छात्र 26 May 2023 से भर सकते है और इसकी लास्ट डेट 09 Jun 2023 है इसलिए आप PAT परीक्षा के फॉर्म को जल्द से जल्द भरें।

PAT Exam प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट 2023
Contents hide

PAT Exam Date 2023

आरंभ करने की तिथिअंतिम तिथि
26 May 202309 Jun 2023

क्या है PAT Exam प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट 2023

MP PAT Exam मध्य प्रदेश का एक प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट होता है। इस परीक्षा को MP EMPLOYEES SELECTION BOARD, भोपाल द्वारा आयोजित कराया जाता है। MP PAT परीक्षा B.Sc (कृषि), B.Sc (बागवानी), B.Sc (वानिकी), B.Tech (कृषि विज्ञान) आदि विषय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है। यह परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको MPESB के पोर्टल में जाकर फॉर्म भरना होता है।

Exam NameMadhya Pradesh Pre Agriculture Test
BoardMP EMPLOYEES SELECTION BOARD, Bhopal, Madhya Pradesh
StateMadhya Pradesh
Exam ModeOnline
Official Websitewww.esb.mp.gov.in

MP PAT Exam के लिए योग्यता या Eligibility

  • मध्य प्रदेश की 10+2 परीक्षा या 12 th या इसके समकक्ष परीक्षा
  • ऐसे छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं जो इस साल परीक्षा पास किये हो या कर चुके हो।
  • ऐसे कोई छात्र जो PAT Exam पास कर लेते हैं और बाद में वो 12th की मार्कशीट प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें मान्य नहीं किया जायेगा।
MP PAT Exam Post Eligibility 2023

MP PAT Application Form कैसे भरे

MP PAT Application Form आप MPESB mponline के माध्यम से भर सकते हैं आप ये स्टेप फॉलो करें

  1. MPESB mponline की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. PAT – Pre Agriculture Test के सामने दिए Apply पर क्लिक करें।
  3. अब अपना सामान्य पंजीयन नम्बर और DOB (जन्म तिथि ) डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर दिखेगा आप अपना नाम ईमेल देखे।
  5. अब आप अपने विषय को चुने।
  6. अपने पिफरेन्स के अनुसार कॉलेज को चुने।
  7. एग्जाम सेंटर में उस स्थान को चुने जहाँ जहाँ आप परीक्षा देने जा सकते हैं।
  8. फॉर्म पूरा भर जाने के बाद इसे ध्यान पूर्वक जांच लेवें।
  9. फॉर्म जांचने के बाद इमेज कैप्चा डालें और submit पर क्लिक करें।
  10. submit करने पर आपका Application number मिलेगा उसे लिख लेवें।
  11. अब आवेदन का भुगतान करने के लिए Pay पर क्लिक करें।
  12. अपने आवेदन की पेमेंट UPI, Net Banking, Debit Card से करें।
  13. Payment हो जाने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जायेगा।

MP PAT Exam परीक्षा फीस

Category(वर्ग)Fee (परीक्षा फीस)
General Category500 रूपये
Reserved Category(OBC, ST, SC)250 रूपये

MP PAT Exam Centre

  1. Bhopal
  2. Gwalior
  3. Indore
  4. Jabalpur
  5. Sagar
  6. Satna
  7. Ujjain

Download MP PAT Exam Admit Card

  1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. Admit Card के Tab में जाये।
  3. MP PAT Pre Agriculture Test Admit Card पर क्लिक करें।
  4. अब अपना Application Number और DOB (जन्म तिथि ) डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. एडमिट कार्ड दिखने पर उसे डाउनलोड या सेव करें।
  6. एडमिट कार्ड को Print करें।

MP PAT Exam से जुड़े सवाल जवाब

मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की भर्ती किस संगठन द्वारा आयोजित की जाती है?

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MP Vyapam)।

प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट में किस विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं?

कृषि विज्ञान, उद्यानिकी, पशु पालन, डेयरी विज्ञान, मृदा विज्ञान।

परीक्षा में किस विषय का अधिकतम महत्व होता है?

कृषि विज्ञान।

भर्ती परीक्षा का परिणाम कहाँ घोषित किया जाता है?

ESB की वेबसाइट में।

परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड क्या होते हैं?

इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में संबंधित विज्ञान (कृषि विज्ञान, उद्यानिकी, पशु पालन, डेयरी विज्ञान, मृदा विज्ञान) विषय में पास होना।

मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (Pre-Agriculture Test) की भर्ती किस वर्ष होती है?

हर वर्ष में।

परीक्षा का आयोजन कहाँ होता है?

मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होता है।

परीक्षा में प्रत्येक सवाल कितने अंकों का होता है?

प्रत्येक सवाल एक अंक का होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *