MP Police Constable की तैयारी कैसे करें 2023 में

MP Police Constable की तैयारी 2023 – MP Police मध्य प्रदेश की Police Constable परीक्षा है जो कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है और मध्य प्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को कंडक्ट कराया जाता है इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए तथा वह दसवीं पास होना चाहिए।

MP Police Constable 2023 की परीक्षा हुए बहुत साल हो गए हैं सुनने में आया है की सरकार इस वर्ष यह परीक्षा करा सकती है।

mp police Constable की तैयारी कैसे करें

MP Police Constable की तैयारी कैसे करें

MP Police की तयारी के लिए लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें से प्रथम चरण में आपको लिखित परीक्षा देना होता है इसके बाद द्वितीय चरण में शारीरिक परीक्षण देना होता है यदि आप शारीरिक परीक्षा में पास हो जाते हैं तो इसके बाद आपका मेडिकल होता है मेडिकल होने के बाद मेरिट सूची बनती है जिसमें आपको एमपी पुलिस के लिए चुना जाता है इस तरह एमपी पुलिस या एमपी कांस्टेबल बन सकते हैं। 

  • प्रथम चरण – लिखित परीक्षा (Writer Test)
  • द्वतीय चरण – शारीरिक परीक्षा (Physical test)
  • तृतीया चरण – मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
S.No.विषयअंक
1सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान40
2बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30
3विज्ञान एवं सरल अंकगणित 30

इसे भी पढ़े – MP Patwari Recruitment(मध्य प्रदेश पटवारी) परीक्षा 2023 Exam Date, Eligibility, Syllabus

लिखित परीक्षा

MP Police की लिखित परीक्षा को निकालने के लिए हमें तीन विषयों का अध्ययन करना चाहिए

  • सामान्य ज्ञान (general knowledge)
  • सामान्य अभिरुचि (reasoning)
  • गणित (mathematics)

सामान्य ज्ञान या General Knowledge

 एमपी पुलिस की परीक्षा में सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और विज्ञान होता है इसलिए आपको सामान्य ज्ञान का अध्ययन करने के लिएविज्ञान के साथ-साथ करंट का भी नॉलेज रखना होगा।

सामान्य अध्ययन के लिए आप कोई भी सामान अध्ययन से जुड़ी किताब जैसे लुसेंट सामान्य ज्ञान को पढ़ सकते हैं इसमें आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ विज्ञान का पाठ भी होता है।

करंट अफेयर के लिए आपको रोज न्यूज़पेपर को पढ़ना होगा जिससे वर्तमान समय में हो रही घटनाएं, नए अविष्कारों और नई योजनाओं के बारे में आपको पता लगता रहेगा इससे आपका करंट मजबूत होगा।

तार्किक ज्ञान या Reasoning

रिजनिंग के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा समय निकालना होगा और अधिक से अधिक सवालों को लगाना होगा क्योंकि रिजनिंग में हर सवाल अलग तरीके का हो सकता है रीजनिंग की तैयारी के लिए आप किसी भी रीजनिंग की बुक को ले सकते हैं या आप लुसेंट की रीजनिंग बुक का अध्ययन कर सकते हैं इसमें तार्किक ज्ञान से जुड़े सभी चैप्टर होते हैं जैसे की बौद्धिक क्षमता, सामान्य अभिरुचि जिससे आपको यह पता चल जाता है कि किस तरह के प्रश्न आते हैं।

गणित (mathematics)

एमपी पुलिस की परीक्षा में गणित के सामान्य सवाल पूछे जाते हैं इसके लिए आपको  इस प्रश्नो का अभ्यास करना जरूरी है आप किसी भी सामान्य गणित की बुकके प्रश्नों को चैप्टर वाइज लगाकर हल कर सकते हैं आप शुरुआत में एवरेज औसत से स्टार्ट कीजिए जिससे कि आपको अध्ययन करने में थोड़ी सरलता जाए इसके बाद धीरे-धीरे आप कठिन चैप्टर को कीजिए।

 पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें

एमपी पुलिस के आप पुराने वर्षों के प्रश्न पत्र को डाउनलोड करके इन्हें हल करें पुरानी वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने में आपको एमपी पुलिस में पूछे गए प्रश्नों का अंदाजा लगेगा और जो चैप्टर या प्रश्न आपसे नहीं बनते हैं उनका अध्ययन करके तैयारी कर सकते हैं इसके साथ साथ आपको टाइम मैनेजमेंट का भी पता चलेगा जिससे आप मेन एग्जाम के पेपर को सही समय पर हल कर पाएंगे।

शारीरिक परीक्षा

एमपी पुलिस में लिखित परीक्षा पास हो जाने के बाद आपको शारीरिक परीक्षा में ध्यान देना होगा शारीरिक परीक्षा में आपको 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद आदि परीक्षाओं को पास करना होता है यदि आप इन परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट  देना होता है।

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

एमपी पुलिस में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा को पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट में भी पास होना पड़ता है। मेडिकल टेस्ट में आपको शारीरिक रूप से फिट होना पड़ता है इस टेस्ट में आपकी हाइट और आपका वजन लिया जाता है इसके साथ-साथ सीने ने को भी चेक किया जाता है आपका सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और उसे फुलाने पर वह 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। कम से कम सीना को 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।

यदि आप मेडिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका एमपी पुलिस में सिलेक्शन हो जाएगा।

MP Police की तैयारी से जुड़े कुछ सवाल जवाब

MP Police की सैलरी या वेतन कितनी होती है?

MP Police आरक्षक (जी.डी.) का वेतन शुरुआत में 19500 होता है।

MP Police का पेपर कितने नंबर या अंक का आता है?

MP Police का पेपर 100 नंबर या अंक का आता है जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अभिरुचि, विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं।

MP Police का पेपर में कितना समय मिलता है?

MP Police का पेपर में 2 घंटे का समय मिलता है जिसमे 100 प्रश्न होते हैं।

क्या MP Police के पेपर में Negative marking या ऋणात्मक मूल्यांकन होता है?

MP Police के पेपर में कोई भी Negative marking या ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होता है। आपका किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होने पर कोई भी अंक नहीं काटा जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *