MP Patwari Recruitment(मध्य प्रदेश पटवारी) परीक्षा 2023 Exam Date, Eligibility, Syllabus

MP Patwari (मध्य प्रदेश पटवारी) परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश की परीक्षाओं में से एक है इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। पिछले वर्षो में हुई परीक्षा में बहुत सारे पटवारियों का चयन किया गया था।

जिसके कारण आने वाली MP Patwari परीक्षा की तयारी में सभी लोग जुट गये है पर हमें यह पता होना चाहिए की पटवारी की परीक्षा में क्या पूछा जाता है तभी हम पटवारी की तयारी कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश ससरकार से हल ही में इस परीक्षा का आयोजन कराया है अब देखना यह है की इस परीक्षा में कितने लोग भाग लेते है और कितने लोगो का यह एग्जाम निकलता है।

mp patwari exam

MP Patwari Eligibility

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा की पात्रता के लिए आपको निम्न शैक्षिक योग्यता और उम्र का होना जरूरी है तभी आप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं – 

शैक्षणिक योग्यता

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।
  2. CPCT हिंदी या अंगेजी Typing का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।(नोट – पटवारी की नियुक्ति होने के पश्चात 2 साल के अंदर आपको CPCT की परीक्षा में पास होना जरुरी है।)
  3. मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  4. श्रवण बाधित और अस्थि बाधित श्रेणी के नि:शक्तजन के लिए 6% आरक्षण (Horizontal) दिया जाएगा।
  5. भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10  प्रतिशत का आरक्षण(Horizontal) दिया जाएगा।

उम्र या Age

वर्ग (Category)उम्र में छूट (Age Relaxation)
अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) 5 वर्ष
पिछड़ा वर्ग(OBC-other backward classes)3 वर्ष 
PWD (Person with disabilities)5 वर्ष

MP Patwari Exam Paper का Pattern, Time and Question

MP Patwari का पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रश्न गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर के होते हैं जिसे पूरा करने के  लिए 2 घंटो का समय दिया जाता है।

विषयअंकसमय
गणित100 अंक2:00 घंटे(120 मिनिट)
हिंदी
सामान्य ज्ञान
अंग्रेजी
कंप्यूटर
MP Patwari परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
परीक्षा आयोग का नामProfessional Examination Board (PEB)
परीक्षा का नाममध्यप्रदेश पटवारी(MP Patwari)
मध्यप्रदेश पटवारी वेतन5200-20200+2100 ग्रेड पे
रिक्त पद4000 (आने वाले हैं)
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
नौकरी पोस्टिंगमध्यप्रदेश
PEB  आयोग वेबसाइटwww.peb.mp.gov.in
आवेदन लिंकComing Soon

MP Patwari आवेदन फीस जानकारी

वर्ग पैसे
सामान्य वर्ग (General)500
पिछड़ा वर्ग(OBC)500
अनुसूचित जाति और जनजाति ST/SC 250
पोर्टल चार्ज70 कियोस्क / 40 सिटीजन (यह सभी के लिए देय होगा)

मध्य प्रदेश पटवारी की तैयारी कैसे करें।

  • MP पटवारी के सिलेबस को जुटाए
  • पटवारी से जुडी books को ख़रीदे
  • अध्ययन के Notes बनाये
  • पुराने वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करें
  • Test Series को हल करें

इसे भी पढें – MP Police Constable की तैयारी कैसे करें 2023 में

MP Patwari भर्ती 2021 में चयन प्रक्रिया (Selection Process)

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2021 की चयन प्रक्रिया पटवारी एग्जाम से शुरू होती है इस परीक्षा के लिए सबसे पहले आपके पटवारी का एग्जाम निकालना होता है उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया चालू होती है

 मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में 100 अंकों का पेपर होता है जिसमें 5 सब्जेक्ट General Knowledge, Quantitative Aptitude, Hindi Language, Village Panchayat System, Computer Aptitude आते हैं और इन्हें करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है  पटवारी परीक्षा में पास हो जाने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है उसके बाद आप को चुने हुए जिलों के अनुसार तहसील में पद दिया जाता है।

Note – आपको अपनी होम तहसील में पटवारी पद नहीं दिया जाता है।

पटवारी परीक्षा में सीपीसीटी में पास होना अनिवार्य है यदि आपके पास टीपीसीटी नहीं है  2 साल के अंदर आपको सीपीसीटी का एग्जाम निकालना होगा यदि आप 2 साल में सीपीसीटी का एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं तो आपका पद निरस्त हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – 2022 MPPSC की तैयारी कैसे करें? | Exam preparation, Books, Time?

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल जवाब

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा किसके द्वारा आयोजित कराई जाती है?

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा Professional Examination Board (PEB) के द्वारा आयोजित कराइ जाती है।

MP Patwari का पेपर कितने नंबर का होता है?

MP Patwari का पेपर 100 नंबर का होता है।

MP Patwari परीक्षा में समय कितना मिलता है?

MP Patwari परीक्षा में 2 घंटो का समय कितना मिलता है?

MP Patwari परीक्षा में प्रश्न आते हैं?

MP Patwari परीक्षा में 100 प्रश्न आते हैं जिसे करने के लिए 2 घंटो का समय मिलता है।

क्या MP Patwari परीक्षा का फॉर्म मध्य्प्रदेश के बाहर के लोग भर सकते हैं?

नहीं, MP Patwari परीक्षा का फॉर्म मध्य्प्रदेश के बाहर के लोग भर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *