क्या है SSC (Staff Selection Commission) 2022, SSC किन परीक्षाओं की भर्ती करवाता है?
SSC का नाम नाम आज के समय में सभी लोगों ने सुना होगा क्यों की सभी जानते है की SSC द्वारा बड़ी बड़ी परीक्षाओं को आयोजित कराया जाता है। SSC की परीक्षा से हमें केंद्र की सरकारी नौकरी मिलती है आइये जानते हैं कि क्या है एसएससी
SSC अपने हर एग्जाम समय पर करवाता है तथा यह बहुत सरे एग्जाम को करवाता है जैसे कि MTS, CHSL, CGL इसमें से सबसे बड़ा एग्जाम CGL होता है।
MTS एग्जाम दसवीं से होता है अर्थात यह परीक्षा में बैठने के लिए आपको दसवीं की परीक्षा में पास होना जरुरी होता है। जबकि CHSL की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम बारहवीं पास होना जरुरी होता है तथा CGL की परीक्षा में बैठने के लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक होना होता है।
क्या है SSC (Staff Selection Commission)
Staff Selection Commission(SSC) एक केंद्रीय बोर्ड है यह भारत में, परीक्षाओं को आयोजित करता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को फिर विभिन्न विभागों में काम करने के लिए चुना जाता है। आम आदमी के शब्दों में कहा जाये तो, इसका तात्पर्य यह है कि एसएससी विभिन्न विभागों के लिए व्यक्तियों को चुनता है। भारत में, कर्मचारी चयन आयोग एक परीक्षा आयोजित करता है।
जब भी केंद्र में कोई भी पद खाली पद उपलब्ध होता है, यह संस्थान परीक्षा आयोजित करता है। एसएससी परीक्षाओं को आयोजित कर नौकरियां उपलब्ध कराता है परीक्षाओं को आयोजित करना एक जटिल प्रकिया होती है। यह परीक्षा हर साल एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें परीक्षा से लेकर नियुक्तियों तक सब कुछ शामिल है।
इसे भी पढ़ें – प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा
SSC का FullForm
SSC का Full Form कर्मचारी चयन आयोग है। यह एक ऐसा केन्दीय बोर्ड है जो भारत में होने वाली SSC की सभी परीक्षाओं की देखरेख करता है। एसएससी को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के रूप में भी जाना जाता है, और यह सभी सरकारी रोजगार परीक्षणों के लिए जिम्मेदार है।
SSC का इतिहास और गठन
SSC की स्थापना 4 नवंबर, 1975 ई. को भारत सरकार द्वारा की गई थी। स्थापना के समय इसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग (SSC) था। 26 सितंबर, 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया था। एसएससी का मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।
SSC के द्वारा कराई जानें वाली परीक्षा
- SSC CGL Exam (एसएससी सीजीएल परीक्षा)
- SSC CHSL (एसएससी सीएचएसएल परीक्षा)
- SSC MTS Exam (एसएससी एमटीएस परीक्षा)
- SSC STENO (एसएससी स्टोनों परीक्षा)
- SSC GD (एसएससी जीडी परीक्षा)
- SSC CPO Exam (एसएससी सीपीओ परीक्षा)
- SSC JE Exam (एसएससी जेई परीक्षा)
- SSC JHT Exam (एसएससी जेएचटी परीक्षा)
SSC के फॉर्म हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 10th
- 12th
- स्नातक (group B पोस्ट हेतु)
- Photo
- Signature
ऐसे करें SSC का आवेदन
एसएससी के फॉर्म भरने हेतु आप को जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है उसके बाद आप एसएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट में जाना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप फॉर्म भर सकते हैं।
SSC का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
- SSC CGL का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://ssc.nic.in/ पर जाये।
- Username और Password डालकर लॉगिन करें।
- यदि अपने पाना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन होने के बाद उस फॉर्म को चुने जिसके लिए आप apply करना कहते हैं।
- अब अपना फॉर्म को भरें।
- Image का कैप्चा डालें और preview पर क्लिक करें।
- Submit पर क्लिक करें।
- पेमेंट करें।
- पेमेंट होने के बाद आपका एसएससी के लिए आवेदन हो जायेगा।
एसएससी से जुड़े कुछ सवाल जवाब
एसएससी क्या है?
एसएससी एक केंद्रीय बोर्ड है यह भारत में, परीक्षाओं को आयोजित करता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को फिर विभिन्न विभागों में काम करने के लिए चुना जाता है।
एसएससी सीजीएल(CGL) 2022 की आवेदन फीस (शुल्क) कितना है?
एसएससी सीजीएल 2022 की आवेदन फीस (शुल्क) 100 रूपये है तथा महिला के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है।
एसएससी का गठन कब हुआ था?
एसएससी का गठन 4 नवंबर 1975 को हुआ था।
पहले ssc को किस नाम से जाना जाता था?
पहले ssc को अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से जाना जाता था।
SSC का नाम कब बदला गया।
26 सितंबर वर्ष 1977 को SSC का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) किया गया।
SSC के द्वारा कराई जानें वाली परीक्षा कौन सी हैं?
SSC CGL Exam, SSC CHSL, SSC MTS Exam, SSC STENO, SSC GD, SSC CPO Exam, SSC JE Exam, SSC JHT Exam,