जानें क्या है MPPEB और प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा कब और कैसे कराता है?

क्या है MP PEB यह बहुत ही जरुरी सवाल है क्योंकि Peb मध्य प्रदेश की लगभग सभी भर्तियां कराता है यहां से हम सभी भर्ती की जानकारी देख सकते हैं उनके नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप भी जाना चाहते हैं PEB क्या है तो हमारे ब्लॉक को पूरा पढ़ें यहां हम PEB की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में MPPEB का नाम बदला है इसका नाम प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से बदलकर एम्प्लोयी सिलैक्शन बोर्ड कर दिया गया है

क्या है peb (PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD) तथा peb द्वारा कराये जाने वाले सभी एग्जाम

PEB (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) क्या है?

PEB का पूरा नाम PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD है  PEB मध्यप्रदेश का राज्य सरकार द्वारा बनाया गया एक बोर्ड है जिसके माध्यम से राज्य सरकार राज्य के सभी सरकारी एग्जाम को कंडक्ट कराता है। PEB के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा के एग्जाम की भर्ती कराई जाती है।

बोर्ड का नामPEB (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड)
नया नामESB(Employee Selection Board)
स्थापना1970
कार्यालयभोपाल, मध्यप्रदेश
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

PEB (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) का इतिहास

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को पहले VYAPAM के नाम से जाना जाता था इसकी स्थापना सन 1970 में मध्य प्रदेश प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में हुई थी तथा इसके साथ वर्ष 1981 में प्री इंजीनियरिंग बोर्ड का गठन भी हुआ था। बाद में वर्ष 1982 में दोनों को को मिलकर एक बोर्ड बनाया गया जिसका नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल (VYAPAM) रखा गया। VYAPAM का कुछ समय बाद नाम बदलकर Madhya Pradesh Professional Examination Board कर दिया गया।

PEB के द्वारा कौन कौन से एग्जाम कराये जाते हैं?

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के द्वारा कराये जाने वाले एग्जाम

MPPEB के फॉर्म कहाँ से भरे जाते हैं?

पीईबी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निकले गए फॉर्म या भर्ती मध्य प्रदेश के एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट से भरे जाते हैं एमपी ऑनलाइन पोर्टल मध्य प्रदेश के सभी फॉर्म की जानकारी और वैकेंसी के लिए अप्लाई का ऑप्शन देता है आप एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पीईबी के सारे फॉर्म भर सकते हैं।

 ऐसे देखें MPPEB के नोटिफिकेशन

PEB के नोटिफिकेशन देखने के लिए आपको बीवी की वेबसाइट में जाना होगा और वहां पर जाकर डैशबोर्ड में क्लिक करें डैशबोर्ड में जाने के बाद आपको हाल ही में  आई भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा आप वहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये दस्तावेज हैं जरुरी MPPEB के फॉर्म के लिए

  • नाम और जन्म प्रमाण हेतु – 10th या दसवीं
  • पहचान प्रमाण हेतु – आधार कार्ड
  • मध्य प्रदेश के नागरिक प्रमाण हेतु – मूल निवासी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • रोजगार पंजीयन

ऐसे करें MPPeb Admit Card Download

  • अपने मोबाइल या PC में ब्राउज़र खोले।
  • ब्राउज़र में www.peb.mp.gov.in खोले।
  • ऊपर मेनू में दिए Admit Card या प्रवेश पत्र पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा भरे गए फॉर्म (जिसका आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं) पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास SEARCH TEST ADMIT CARD का पेज खुलेगा।
  • Application  No ( Max. 13 digits) तथा Date of Birth as ( DD/MM/YYYY) डालकर इमेज का कैप्चा डालें और search पर क्लिक करे।
  • आपका एडमिट कार्ड खुलने के बाद प्रिंट पर क्लिक करें।
  • अब अपने एडमिट कार्ड को सेव या प्रिंट कर लें।

इस प्रकार से आप अपने mppeb exam(परीक्षा) का admit card download कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

PEB से जुड़े कुछ सवाल जवाब

PEB Full Form

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD

Peb का पूरा नाम क्या है?

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

PEB (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) क्या है?

पीईबी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया एक बोर्ड है इस बोर्ड के माध्यम से मध्यप्रदेश में होने वाली सभी गवर्नमेंट सरकारी भर्तियां कराई जाती है।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नाम पहले क्या था?

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का नाम पहले व्यापम था।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना कब हुई?

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना वर्ष 1970 को हुई थी।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *