2022 Zebpay App से Crypto में ट्रेडिंग करके कमाए पैसे जानें Zebpay App क्या है?

Zebpay App सभी क्रिप्टो करेंसी एप की तरह कार्य करता है। यह ऐप इंडिया का होने के कारण इंडिया के लिए काफी ट्रस्टेड हो जाता है हम इससे आसानी से क्रिप्टो करेंसी Buy Sell कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें डिपाजिट करना भी आसान है आइए जानते हैं Zebpay App क्या है?

Zebpay App से buy sell करके पैसे कमाए

Zebpay App क्या है?

Zebpay इंडिया का ट्रस्टेड क्रिप्टो एक्सचेज है इससे हम कोई भी क्रिप्टो को buy और sell कर सकते हैं। इस का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जिससे इसमें पैसे लगाना बहुत ही आसान है।

Zebpay App कैसे डाउनलोड करें?

  • मोबाइल में Play Store ओपन करें।
  • Search Box में Zebpay सर्च करें।
  • Zebpay के निचे इनस्टॉल पर क्लिक करें।
  • Download होने के बाद Open करें।

Zebpay App में Account कैसे बनाये?

  • Zebpay app को ओपन करें।
  • Lets Go पर क्लिक करें।
  • अब अपनी Country तथा भाषा को सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब Sign up पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनायें तथा Sign up पर क्लिक करें।
  • मोबाइल में प्राप्त OTP डालकर Verify करें।
  • अब अपना PIN बनाये।
  • इसके बाद पूछे गए Security Questions का उत्तर दे तथा Proceed क्लिक करें।
  • Proceed पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें –

Zebpay App में kyc के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • फोटो

Zebpay App में पैसे कैसे Add कर सकते हैं?

Unocoin app में Funds 100 रुपये और 50 लाख तक इस ऐप में ऐड कर सकते हैं आप RTGS, NEFT, IMPS तथा UPI द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं। पैसे डिपाजिटकरने पर हर TRANSITION 7 रूपये लगते हैं। नेटबैंकिंग से हम कम से 50 रूपये ऐड कर सकते है इसमें भी हमें हर TRANSITION 10 रूपये लगते हैं।

Zebpay App के फायदे

  • यह इंडिया का बहुत ही ट्रस्टेड ऐप है।
  • Easy to Use है।
  • आसानी से पैसे ऐड कर सकते है।
  • 50 रूपये ऐड कर सकते हैं।

Zebpay App के नुकसान

  • Transaction charge ज्यादा देना होता है।
  • P2P नहीं कर सकते हैं।
  • Price Alert सेट कर सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी क्या है (What is cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की डिजिटल मनी है, जो कि डिजिटल होती है तथा यह इंटरनेट पर काम करती है हम इंटरनेट के माध्यम से इसका उपयोग कर सकते हैं। दुनिया में लगभग 1300 प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी हैं सभी देशो ने इसे मान्य नहीं किया है।क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन का पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा पूरा लेन-देन इंटरनेट पर ही किया जाता है।

Zebpay App से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Zebpay App क्या है?

Zebpay इंडिया का ट्रस्टेड क्रिप्टो एक्सचेज है इससे हम कोई भी क्रिप्टो को buy और sell कर सकते हैं।

Zebpay App को किसने बनाया है?

Zebpay App को संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता द्वारा बनाया गया है।

Zebpay App कहा का है?

Zebpay App India का है।

Zebpay App में कम से कम कितने रूपये डिपाजिट कर सकते हैं?

Zebpay App में कम से कम 50 रूपये डिपाजिट करना होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *