Unocoin क्या है? इससे coin कैसे खरीदें?

WazirX, CoinDCX ऐप के बारे में तो सुना ही होगा इसी प्रकार Unocoin App भी है जिससे आप  क्रिप्टोकरंसी को खरीद तथा बेच सकते हैं साथ ही साथ ढेरों पैसे भी कमा सकते हैं आइये जानते हैं Unocoin App क्या है?

unocoin app से पैसे कैसे कमाए

Unocoin क्या है? What is Unocoin in Hindi

Unocoin App एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज है। Unocoin Technologies Private Limited Company द्वारा द्वारा सन 2013 में बैंगलोर में इसकी शुरुआत हुई। यह ऐप से हम क्रिप्टोक्यूरेंसी Buy या Sell कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Unocoin App कैसे download करें?

  • मोबाइल में Play Store ओपन करें।
  • इसके बाद Search बॉक्स में Unocoin सर्च करें।
  • Install पर क्लिक करें।
  • Install होने के बाद Open पर क्लिक करें।

Unocoin App में अकाउंट कैसे बनाये

  • Unocoin app को ओपन करें।
  • इसके बाद आपकी सलेक्ट करें।
  • अब अपनी Country तथा भाषा को सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब Sign up पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनायें तथा Sign up पर क्लिक करें।
  • मोबाइल में प्राप्त OTP डालकर Verify करें।
  • अब अपना PIN बनाये।
  • इसके बाद पूछे गए Security Questions का उत्तर दे तथा Proceed क्लिक करें।
  • Proceed पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।

Unocoin App में kyc हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • PAN कार्ड
  • आधार कार्ड
  • लाइव फोटो

Unocoin App में पैसे कैसे Add कर सकते हैं?

Unocoin app में Funds Add करना बहुत ही आसान हैपर इसमें कम से कम 1000 रुपये Deposit करने पड़ते है। इस ऐप में आप RTGS, NEFT, IMPS तथा UPI द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं। पैसे डिपाजिट होने के बाद आप कैप्टोकोर्रेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Unocoin App के Charges

Unocoin App में आपसे 0.7% का चार्ज 60 दिनों तक लिया जाता है। इसके बाद चार्ज कम होकर 0.5% हो जाता है। यदि आपको चार्ज और काम करना है तो आप इस ऐप की मेम्बरशिप भी ले सकते हैं।

Unocoin App के फायदे

  • इंटरफ़ेस अच्छा है।
  • इंडियन के कारण ज्यादा ट्रस्टेड है।
  • इससे आप मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • पैसे लगाना बहुत ही आसान होता है।

Unocoin App के नुकसान

  • वॉलेट में कम से कम 1000 रुपये Deposit करने पड़ते है।
  • चार्ज ज्यादा है।
  • चार्ज कम करने के लिए मेम्बरशिप लेना होता है।

क्रिप्टोकरेंसी क्या है (What is cryptocurrency in Hindi)

क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की डिजिटल मनी है, जो कि डिजिटल होती है तथा यह इंटरनेट पर काम करती है हम इंटरनेट के माध्यम से इसका उपयोग कर सकते हैं। दुनिया में लगभग 1300 प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी हैं सभी देशो ने इसे मान्य नहीं किया है।क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन का पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा पूरा लेन-देन इंटरनेट पर ही किया जाता है।

क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने से पहले हमें इसके बारे में पूरी तरीके से जानकारी ले लेना चाहिए क्योंकि यह इंडिया गवर्नमेंट से authorised नहीं है अर्थात गवर्नमेंट पर इसमें कोई कंट्रोल भी नहीं है इसलिए हमें क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट बहुत ही ध्यान पूर्वक करना चाहिए यदि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के बाद कोई भी हानि होती है तो स्वयं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

Unocoin App से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Unocoin App क्या है?

Unocoin App एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज है। Unocoin Technologies Private Limited Company द्वारा द्वारा सन 2013 में बैंगलोर में इसकी शुरुआत हुई

Unocoin App किस देश का ऐप है?

Unocoin App भारत देश का है।

Unocoin App में कम से कम कितने रूपये डिपाजिट कर सकते हैं?

Unocoin App में कम से कम 1000 रूपये डिपाजिट करना होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *