MP Jail Prahari Exam भर्ती 2023 Notification, Syllabus, Admit Card

MP Jail Prahari परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश की परीक्षाओं में से एक है इस परीक्षा के लिए हम किसी भी प्रदेश(स्टेट) से फॉर्म भर सकते हैं। जेल प्रहरी परीक्षा में लगातार लोगों को सिलेक्शन हो रहा है इसमें फॉर्म भरने वाले लोगों को जेल में ही ड्यूटी दी जाती है।

जेल प्रहरी की परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास कम से कम दसवीं में पास होना जरुरी होता है तभी आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।आइये जानते है MP Jail Prahari परीक्षा क्या है?

MP Jail Prahari 2022

MP Jail Prahari चयन प्रक्रिया 2023

MP Jail Prahari की चयन प्रकिया के शुरू में उम्मीदवार के लिए एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा देना आवश्यक होता है।  इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं। जेल प्रहरी में आई Vacancy से बहुत ज्यादा लोगों द्वारा भरा जाता है और जो पेपर निकाल लेता है उनसे ‘भौतिक मानक परीक्षण’ और ‘भौतिक दक्षता परीक्षण’ लिया जाता है।.सभी फिजिकल टेस्ट होने के बाद आवेदकों को लिखित परीक्षा में उसके स्कोर के आधार पर चुना जाता है। जेल प्रहरी की चयन पप्रक्रिया इस प्रकार होती है :

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण

यह परीक्षा में मध्य प्रदेश या मध्य प्रदेश के बाहर का कोई भी व्यक्ति भर सकता है तथा वह यहाँ जॉब भी कर सकता है पर मध्य प्रदेश के बहार के व्यक्ति के लिए जनरल से परीक्षा का फॉर्म भरना होता है।

MP Jail Prahari Eligibility

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा की पात्रता के लिए आपको निम्न शैक्षिक योग्यता और उम्र का होना जरूरी है तभी आप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं – 

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक को 10+2 परीक्षा से 10th (हाई स्कूल) तथा पुरानी परीक्षा प्रणाली से हायर सेकेंडरी होना चाहिए।

उम्र या Age

वर्ग (Category)उम्र में छूट (Age Relaxation)
अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
पिछड़ा वर्ग(OBC-other backward classes)3 वर्ष 

शारीरिक मापदण्ड

वर्गपुरुषमहिला
उचाई165 से.मी.83 से.मी.
सीना158 से.मी.
दौड़ (Running)800 मीटरr 02 मिनिट 50 सेकंड में800 मीटरr 04 मिनिट में
गोला फेक (Shot put)7.260 Kg का गोला 20 Feet4 Kg का गोला 16 Feet
  1. आवेदक की आँखे सामान्य होनी चाहिए।
  2. आवेदक शारीरिक रूप से Disable(अपंग) नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक “नॉकनी/लेट फुट” एवं कोई दृस्टि दोष नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए।

आरक्षण

जाति/वर्गछूट
अनुसूचित जाति (SC) 20 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति (ST) 16 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग(OBC-other backward classes)27 प्रतिशत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग10 प्रतिशत

नोट – जिला के अनुसार दिए पद पर, सामाय शासन विभाग द्वारा जारी जिलेवार आरक्षण ही लागू होगा।

MP Jail Prahari Exam Paper का Pattern, Time and Question

MP जेल प्रहरी के पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें MP Patwari जैसे ही गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर के होते हैं जिसे पूरा करने के  लिए 2 घंटो का समय दिया जाता है।

विषयअंकसमय
गणित100 अंक2:00 घंटे(120 मिनिट)
हिंदी
सामान्य ज्ञान
अंग्रेजी
कंप्यूटर
MP Jail Prahari परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
परीक्षा आयोग का नामProfessional Examination Board (PEB)
परीक्षा का नाममध्यप्रदेश जेल प्रहरी (MP Jail Prahari)
मध्यप्रदेश जेल प्रहरी वेतन5200-20200+1900 ग्रेड पे
वेतन19500-62000
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
नौकरी पोस्टिंगमध्यप्रदेश
PEB  आयोग वेबसाइटwww.peb.mp.gov.in
आवेदन लिंकComing Soon

MP Jail Prahari आवेदन फीस जानकारी

वर्ग पैसे
सामान्य वर्ग (General)500
पिछड़ा वर्ग(OBC)500
अनुसूचित जाति और जनजाति ST/SC 250
पोर्टल चार्ज70 कियोस्क / 40 सिटीजन (यह सभी के लिए देय होगा)

इसे भी पढ़े – Peb क्या है?

MP Jail Prahari का फॉर्म कैसे भरें

  • मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट में जाये।
  • अब आप यहां पर मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा के ऑप्शन में जाना होगा।
  • अब apply पर क्लिक करें।
  • अपना application और DOB  डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  •  आप अपना फॉर्म भरें  तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  •  होम भर जाने के बाद फिर सबमिट कर दें।
  • पेमेंट के ऑप्शन में जाकर MP Jail Prahari की पेमेंट करें।
  • पेमेंट करते ही आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जायेगा।

MP Jail Prahari से जुड़े कुछ सवाल जवाब

MP Jail Prahari के लिए अप्लाई कैसे करें?

MP Jail Prahari फॉर्म को अप्लाई अप्लाई करने के लिए आपको MPEB की वेबसाइट में जाना होगा वहाँ से आप MP जेल प्रहरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

MP Jail Prahari की पेमेंट कितनी हैं?

MP जेल प्रहरी की पेमेंट 19500 से 62000 के बीच होती है।

MP Jail Prahari में पोस्ट कहा मिलती है?

MP जेल प्रहरी में पोस्ट कहा मिलती है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *