MP Police Constable Recruitment 2023, Exam Date, Eligibility, Syllabus, Application Form

MP Police Constable भर्ती 2023 में कुल 4000 पद के लिए फॉर्म भरे गए हैं। लोगो के लिए यह भर्ती पुलिस वाले के रूप में बहुत फायदेमंद हो सकती है। MPPEB ने हाल ही में चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा कर लिया है और अब लोगों को अगले चरण तथा Result का इंतजार है।

सभी सरकारी रोजगार आवेदकों को इसे पुलिस विभाग में अनुशासित व्यक्तियों के रूप में काम करने के लिए जीवन भर के अवसर के रूप में देखना चाहिए।

सरकार ने 2022 से अभी तक कोई भी भर्ती नहीं निकली है हो सकता है कि इस वर्ष भर्ती निकले इस भर्ती में जो भी दसवीं पास है सभी बैठ सकते है इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश के बाहर के लोग भी इस भर्ती को भर सकते हैं पर मध्य प्रदेश के बाहर के लोगों को इसे सामान्य वर्ग से भरना होता है।

mp police constable बने जाने पुलिस पात्रता के लिए जरुरी जानकारी
परीक्षा की जानकारीExam Date(परीक्षा दिनांक)
MP Police Constable Start date8th Jan 2021
MP primary teacher Online Application की Last Date11th February 2021
Admit Card Release date30th December 2021
Exam date08th January 2022

MP Police Constable Eligibility

मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल की पात्रता के लिए आपको निम्न शैक्षिक योग्यता और उम्र का होना जरूरी है तभी आप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं –

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th(दसवीं) होना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो(स्थाई निवासी नहीं होने पर UR  माने जायेंगे)।

Age Limit (उम्र)

पुलिस की परीक्षा का आवेदन कर रहे लोगो के लिए अलग अलग वर्ग (Category) के लोगो को उम्र में छूट (Age Relaxation) दी जाती है।

वर्ग (Category)उम्र में छूट (Age Relaxation)
अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
पिछड़ा वर्ग(OBC-other backward classes)3 वर्ष 
PWD (Person with disabilities)PWD आवेदन के पात्र नहीं हैं

MP Police Constable Paper का Pattern, Time and Question

MP Police Constable की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है

  • प्रथम चरण – लिखित परीक्षा (Writer Test)
  • द्वतीय चरण – शारीरिक परीक्षा (Physical test)
  • तृतीया चरण – मेडिकल टेस्ट (Medical Test

इन तीन चरणों में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें – MPPSC Recruitment 2023 Application, Admit Card, Result, Exam Dates, Post

MP Police Constable का पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रश्न गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान के होते हैं जिसे पूरा करने के  लिए 2 घंटो का समय दिया जाता है।

विषयअंक
General Knowledge & Reasoning40
Intellectual Ability & Mental Ability30
Science & Simple Arithmetic30
Total100

physical efficiency शारीरिक मापदण्ड

वर्गपुरुषमहिलाEx-serviceman(भूतपूर्व सैनिक)
उचाई165 से.मी.83 से.मी.165 से.मी.
सीना158 से.मी.158 से.मी.
दौड़ (Running)800 मीटर 02 मिनिट 50 सेकंड में800 मीटर 04 मिनिट में800 मीटर 03 मिनिट 15 सेकंड में
गोला फेक (Shot put)7.260 Kg का गोला 20 Feet4 Kg का गोला 16 Feet7.260 Kg का गोला 15 Feet
  1. आवेदक की आँखे सामान्य होनी चाहिए।
  2. आवेदक शारीरिक रूप से Disable(अपंग) नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक “नॉकनी/लेट फुट” एवं कोई दृस्टि दोष नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए।

MP Police का वेतन या सैलरी

S.No.पद का नामवेतन
1पुलिस आरक्षक (जी.डी.)19500-62000
2पुलिस आरक्षक (रेडियो)19500-62000

परीक्षा चयन आयोग तथा आवेदन प्रकिया

परीक्षा आयोग का नामProfessional Examination Board (PEB)
परीक्षा का नाममध्यप्रदेश पुलिस पात्रता परीक्षा (MP Police Constable Recruitment)
वेतन19000 – 25000
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
नौकरी पोस्टिंगमध्यप्रदेश
PEB  आयोग वेबसाइटwww.peb.mp.gov.in
आवेदन लिंकComing Soon

आवेदन फीस जानकारी

वर्ग पैसे
सामान्य वर्ग (General)500
पिछड़ा वर्ग(OBC), अनुसूचित जाति और जनजाति ST/SC320
पोर्टल चार्ज70 कियोस्क / 40 सिटीजन (यह सभी के लिए देय होगा)

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े सवाल जवाब

MP Police का पेपर कितने अंक का होता है?

MP Police का पेपर 100 नंबर या अंक का होता है जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अभिरुचि, विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं।

MP Police का वेतन कितना है?

MP Police आरक्षक (जी.डी.) का वेतन शुरुआत में 19500 होता है।

MP Police का पेपर कितने समय का होता है?

MP Police का पेपर में 2 घंटे का होता है जिसमे 100 प्रश्न होते हैं।

क्या MP Police के पेपर में Negative marking या ऋणात्मक मूल्यांकन किया जाता है?

MP Police के पेपर में कोई भी Negative marking या ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाता है। आपका किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत होने पर कोई भी अंक नहीं काटा जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *